2024 Hyundai Creta vs Seltos vs Elevate: 2024 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी गाड़ियों का बोलबाला है। खासतौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा ने अपने अलग-अलग फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ सभी का दिल जीत लिया है। लेकिन आखिर इनमें ऐसा क्या खास है जो इन्हें बाकी गाड़ियों से अलग बनाता है? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि ये सभी गाड़ियाँ अपनी-अपनी खासियतों के साथ आती हैं और हर एक गाड़ी में कुछ न कुछ ऐसा है जो इसे बाकियों से बेहतर बनाता है। तो दोस्तों आज हम आपको इन सभी गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। जैसे की गाड़ियों के हैडलाइट टेस्ट, वाइपर टेस्ट, टायर साइज और चाबियों की विशेषताएं, बूट स्पेस, कंफर्ट और ग्राउंड क्लीयरेंस, इंटीरियर और यूनिक फीचर्स, और इंजन व ड्राइविंग टेस्ट के बारे में।
इन सभी गाड़ियों का हैडलाइट टेस्ट
सबसे पहले हम बात करेंगे हैडलाइट टेस्ट की तो Hyundai Creta और Kia Seltos में LED हैडलाइट्स का थ्रो और स्प्रेड अच्छा है, लेकिन इनकी इंटेंसिटी थोड़ी कम है। वहीं Honda Elevate में थ्रो और इंटेंसिटी अच्छी है लेकिन स्प्रेड में सुधार की गुंजाइश है। Toyota Hyryder और Maruti Vitara की थ्रो, स्प्रेड और इंटेंसिटी बहुत अच्छी है, जो इन्हें इस कैटेगरी में सबसे बेहतर बनाती है।
वाइपर टेस्ट में क्या अंतर है
अब बात करते हैं वाइपर टेस्ट की तो किसी भी कार में हाई-एंड फ्रेमलेस वाइपर नहीं हैं जो कुछ सस्ती कारों में होते हैं। यह थोड़ी निराशाजनक बात है लेकिन इसके बावजूद ये वाइपर्स अपने काम में सक्षम हैं और सामान्यत: सफाई के लिए पर्याप्त हैं।
टायर का साइज और चाबी कैसी है
टायर साइज की बात की जाए तो ज्यादातर कारों में 17-इंच के टायर होते हैं जबकि Creta और Seltos के कुछ मॉडल्स में 18-इंच टायर देखने को मिलते हैं। चाबियों की बात की जाए तो Creta, Seltos, और Honda Elevate की चाबियों में लॉक, अनलॉक, बूट ओपन और रिमोट स्टार्ट फंक्शन दिए गए हैं जो इन्हें और भी सुविधाजनक बनाते हैं।
बूट स्पेस में क्या क्या अंतर है
बूट स्पेस की अगर बात की जाए तो Honda Elevate का बूट स्पेस सबसे बड़ा है (458 लीटर) जबकि Creta और Seltos में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, Taigun और Kushaq का बूट स्पेस 385 लीटर है। इससे साफ है कि Honda Elevate इसमें सबसे आगे है।
कंफर्ट और ग्राउंड क्लीयरेंस
अब बात करते हैं कंफर्ट और ग्राउंड क्लीयरेंस की। Creta, Seltos, और Honda Elevate में बैठने में आरामदायक है। Honda Elevate की ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे ज्यादा है (220 मिमी), जबकि बाकी कारों में यह 190-210 मिमी के बीच है। यह इन्हें ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलने योग्य बनाता है।
इंटीरियर और यूनिक फीचर्स
इंटीरियर और यूनिक फीचर्स की बात की जाए तो Creta और Seltos में ADAS लेवल 2, बोस स्पीकर्स, और दो-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे यूनीक फीचर्स हैं। Honda Elevate का इंटीरियर सिंपल और क्लासिक है, जबकि Highrider और Vitara का इंटीरियर समान है। यह सभी गाड़ियाँ अपने-अपने तरीके से आकर्षक और आरामदायक हैं।
इंजन के साथ-साथ ड्राइविंग टेस्ट
इंजन और ड्राइविंग टेस्ट की बात करें तो Creta और Seltos में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन हैं, जबकि Elevate में सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। Hyryder और Vitara में 1.5 लीटर मारुति इंजन और टोयोटा हाइब्रिड इंजन के ऑप्शन हैं। Taigun और Kushaq में 1.0 और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हैं। सभी गाड़ियाँ अपने-अपने इंजन और ड्राइविंग अनुभव के मामले में बेहतर परफॉरमेंस देती हैं।