मात्र 2.5 लाख रुपए में मिल रही है Maruti Suzuki की यह शानदार कार, यहां देखें पूरी खबर

Maruti Suzuki Ritz Elate VXi Price: आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि उनके पास अपनी खुद की कार हो, जिससे वह अपने परिवार के साथ सफ़र का आनंद ले सके। लेकिन बजट की परेशानी का सामना करते हुए ये सपना कई लोगों के लिए अधूरा ही रह जाता है। इसी समस्या का समाधान निकालते हुए Maruti Suzuki की एक शानदार कार मात्र 2.5 लाख रुपए में मिल रही है उसके बारे में आज बताने वाले हैं

आपको बता दें इस आर्टिकल में हम आपको Maruti Suzuki की इस बेहतरीन कार के बारे में पूरी जानकारी देने बाले है। इसमें हम आपको इसके डिज़ाइन और फ़ीचर्स, इंजन और माइलेज, और कीमत के बारे में विस्तार से बताने बाले हैं। तो दोस्तों चलिए जानते हैं

[related_news]

Maruti Suzuki का डिज़ाइन और फ़ीचर्स

Maruti Suzuki की इस कार का डिज़ाइन बहुत ही शानदार और अट्रैक्टिव है। इसमें आपको ऑरेंज ग्राफिक डेकल्स और Elite का लोगो देखने को मिलेगा, कार का एक्सटीरियर डिज़ाइन इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बनाता है। फ़ीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें आपको सभी ज़रूरी फ़ीचर्स मिल जाते हैं जो आपके सफ़र को आरामदायक बनाने में मदद हैं। जिस्म आपको पावर विंडोज़, सेंट्रल लॉकिंग, और एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फ़ीचर्स देखने को मिल जाएंगे

Maruti Suzuki Ritz Elate VXi इंजन और माइलेज

इंजन की यदि बात की जाए तो Maruti Suzuki Ritz Elate VXi में आपको 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.3 लीटर DDIS डीजल इंजन भी उपलब्ध है, जो 73 bhp की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन की परफॉरमेंस बहुत ही अच्छी है और यह आपको शहर और हाईवे दोनों में बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 21.1 किमी/लीटर और डीजल वेरिएंट का माइलेज 21.8 किमी/लीटर है, जो इसे एक सस्ता और अच्छा ऑप्शन बनाता है।

Maruti Suzuki Ritz Elate VXi Price

तो चलिए अब बात करते है पैसों की तो Maruti Suzuki Ritz Elate VXi कार आपको सेकंड हैंड मार्केट में 2010 का मॉडल, 80000 किलोमीटर चलने के बाद मात्र 2.5 लाख रुपए में मिल सकता है। यह कीमत बहुत ही किफायती है और आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती है। इसे olx पर भी देखा गया है।

Leave a Comment